- चावली में 1 दिसंबर को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप
एत्मादपुर। बरहन के नगला छबीला में एफ एच हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक लाभार्थियों नें निशुल्क दबा प्राप्त की एवं डॉक्टरों से परामर्श लिया। यह कार्यक्रम बरहन के समाजसेवी भोला ठाकुर और अरविंद धाकरे नगला बेल एवं रानू चौहान चावली के नेतृत्व में एफ एच हॉस्पिटल के मैनेजर तरुण चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
तरुण चौहान द्वारा बताया गया एफ एच हॉस्पिटल मालिक की पहल है गरीब क्षेत्र में गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो और बीमारी के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु ना हो और समय पर उचित इलाज प्राप्त हो सके। समाजसेवी भोला ठाकुर और अरविंद धाकरे एवं रानू चौहान ने बताया अस्पताल द्वारा लगातार निशुल्क केम्पो के आयोजन लगातार क्षेत्र में होते रहते हैं। 1 दिसंबर को चावली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा और गरीबों को निशुल्क कंबल विवरण दिए जाएंगे। यह जानकारी रानू चौहान चावली नें दी है।





