आगरा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने बताया कि शासन की योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क O-लेवल एवं CCC कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा। इसके लिए द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक backwardwelfare.up.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर किए जा सकते हैं। पात्रता: इंटरमीडिएट पास, परिवार की सालाना आय 1 लाख तक, आयु 35 वर्ष तक, बेरोजगार होना और आगरा जिले का मूल निवासी होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी दस्तावेजों की हार्डकॉपी 1 दिसंबर शाम 5 बजे तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, भवन संख्या 760, सेक्टर-14, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा (करकुंज चौराहा के पास) में जमा करनी होगी। यह युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है।
पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर कोर्स
By Hariom Singh
Published On: November 18, 2025
---Advertisement---




