युवक ने किया ऐसा काम कि पुलिस के भी छूटे पसीने
मुरैना। एमपी के मुरैना जिले में कर्ज ओर युवती के खर्चों से परेशान एक युवक ने खुद के ही किडनैप की कहानी रच डाली है। वही युवक अपने ही पिता के फोन पर मैसेज कर 10 लाख रुपए की मांग कर दी। पुलिस ने जब लोकेशन निकली तो उसे डबरा के टेकनपुर से पकड़ा है।
पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का निवासी सूरज जाटव कैलारस से पहाड़गढ़ तक सवारियां ढोने का काम करता है। साथ ही वह ई रिक्शा चलाता है। दो दिन पहले अचानक से सूरज कहीं गायब हो गया। जब इस बात की तस्दीक के लिए पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस को उसका ई-रिक्शा एक सुनसान इलाके में मिला। इसके बाद पुलिस ने सूरज की तलाश शुरू कर दी थी।
लापता होने के 2 दिन बाद सूरज के ही मोबाइल से उसके पिता को एक मैसेज आया, वही जिसे पढ़कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मैसेज में लिखा था कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। अगर बेटा जिंदा चाहिए तो ₹200000 लेकर जयपुर के बस स्टैंड पर आ जाओ। इसे पढ़कर पिता पूरी तरह परेशान हो गए और पैसे की व्यवस्था करने में लग गए लेकिन 2 घंटे बाद ही एक ऐसा मैसेज आया, जिसने उन्हें थाने पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है।
पहले मैसेज के 2 घंटे बाद आए मैसेज में लिखा था वही कि अब 2 लाख नहीं 10 लाख रुपए चाहिए। अगर लड़का जिंदा देखना है तो फिरौती की रकम लेकर जयपुर बस स्टैंड पर आ जाओ, नहीं तो सूरज के टुकड़े ले जाना। वही इस बात से घबराए परिजन तत्काल पहाड़गढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों ही मैसेज की लोकेशन निकाली। लोकेशन में मैसेज डबरा क्षेत्र से आना बताया गया। जब और अधिक जानकारी निकाली गई तो डबरा के टेकनपुर के पास ही सूरज की भी लोकेशन मिली।
पुलिस ने बिना देरी किए सूरज को पकड़ लिया और उसके बाद उसने जो कहानी बताई उसने सभी के होश उड़ गए । सूरज का मानना था कि लड़की के खर्चे बहुत ज्यादा हैं, इस कारण मुझ पर कर्ज हो गया था। इसीलिए खुद के किडनैप की कहानी रची थी ताकि कुछ पैसा मिल सके।