आगरा में अलीगढ़ से दादी के पास आ रही युवती का रास्ते में आरोपियों ने अपहरण कर लिया। पीड़िता ने उनके परिजन से शिकायत की तो परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। परिजन ने अनहोनी की आशंका जताई है।
मामले में ताजगंज पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
लकावली निवासी पीड़िता ने ताजगंज थान में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह अपने पौत्र और पौत्री के साथ रहती है। उनके पड़ोस का एक युवक पौत्री को रास्ते में आते-जाते परेशान करता था। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। उसके परिजन से शिकायत की तो उन्होंने भी परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से पौत्री को उसकी मां के पास अलीगढ़ भेज दिया। 14 नवंबर को वहां से वापस आते समय आरोपियों ने रास्ते से उसका अपहरण कर लिया। उन्हें अनहोनी की आशंका है।
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।