---Advertisement---

SIR अभियान में कुतकपुर रोहई के मतदाताओं का शानदार सहयोग

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

शमशाबाद। शमशाबाद खंड की ग्राम पंचायत कुतकपुर रोहई में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का कार्य अत्यंत आशाजनक और तेज गति से पूरा किया जा रहा है। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा संचालित इस संवेदनशील कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और स्थानीय निवासियों का सराहनीय सहयोग देखने को मिल रहा है।

तेजी से हो रहा है त्रुटिमुक्त कार्य
कार्य में सक्रिय रूप से जुटीं बीएलओ प्रगति दीक्षित ने बताया कि SIR का काम बेहद सहज तरीके से पूर्ण किया जा रहा है और टीम को विश्वास है कि वे अंतिम तारीख से काफी पहले ही अपनी सभी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूर्ण रूप दे देंगे।

दूसरे बीएलओ, प्रगति दीक्षित, ने SIR की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “विशेष गहन पुनरीक्षण एक बेहद संवेदनशील कार्य है। इसमें किसी भी त्रुटिवश यदि एक भी नागरिक छूट जाता है, तो उस मतदाता को भविष्य में कई प्रकार की प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए हम त्रुटिमुक्त कार्य पर ध्यान दे रहे हैं।”
अभियान को सफल बनाने में निम्नलिखित अधिकारियों और स्थानीय सहयोगियों की टीम मुख्य रूप से कार्यरत है।

बूथ लेवल अधिकारी (BLO): प्रगति दीक्षित, विष्णु कुमार, सुधा कुमारी, गरिमा सिंह, और मनीष कुमार।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (सहयोग): मंजू देवी, कांता देवी, और सुनीता जैन।
स्थानीय युवा एवं नागरिक: देवेंद्र कुमार (रामू), राजकुमार शर्मा और भूपेंद्र सिंह, जो सक्रिय रूप से बीएलओ टीम की मदद कर रहे हैं।

सभी सहयोगियों के माध्यम से यह कार्य सामूहिक जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है, जिससे कुतकपुर रोहई में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है और सभी मतदाता इसमें पूर्ण सहयोग कर रहे हैं

---Advertisement---

Leave a Comment