---Advertisement---

तालाब में बदला ग्वालियर हाइवे राहगीरों की मुसीबत बड़ी

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---

रोहता। ग्वालियर हाइवे पर जलजमाव की समस्या का स्थायी हल न निकलने से ग्वालियर हाइवे बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रोहता व नगला पदमा पर तालाब में तब्दील हो चुका हैं। ग्वालियर हाईवे रोहता चौराहे से नगला पदमा तक इस समय आवागमन एकतरफा चल रहा है। जिससे हाईवे पर सफर करने वाले राहगीरों को प्रतिदिन कई घंटे जाम के झाम से जूझना पड़ता है। ग्वालियर हाईवे के जलजमाव पर जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के आलाधिकारी पूरी तरह चुप्पी में बैठे हुए हैं ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया धरना लेकिन नहीं हुआ स्थायी हल
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने अपने सहयोगियों व क्षेत्रीय निवासियों के साथ ग्वालियर हाईवे पर करीब 4 महीने पूर्व जून की गर्मियों में करीब 1 महीने तक जल जमाव की समस्या के स्थायी हल व समस्या निदान को लेकर धरना दिया था। किसान नेता श्याम सिंह चाहर भी अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठे थे तो क्षेत्रीय विधायक भी बेबीरानी मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर हाईवे के दोनों नाला निर्माण के लिए 102 करोड रुपए का बजट भी पास कराया था। रक्षाबंधन के लगभग पास हुआ बजट दीपावली के बाद भी जनता तक नहीं पहुंच चुका है। जिससे जनता जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर भी नाराजगी ज़ाहिर कर रही हैं।

स्थानीय निवासी बोले स्थायी हल दो
स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह ने शाशन प्रशासन व स्थानीय नेताओं से जल्द पैसे के सदुपयोग के साथ जलजमाव के स्थायी हल की मांग की हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग विदेशी सैलानियों के आवागमन का भी स्तोत्र हैं। जो ताजनगरी के बेदाग वाली छवि अपने साथ लेकर जाते हैं। स्थानीय दुकानदार व स्थानीय निवासी भी इस समस्या से पीड़ित हैं और सभी ने इसके स्थायी हल की मांग की है।

---Advertisement---

Leave a Comment