मथुरा न्यूज़: हादसों और भीड़ को देखते हुए मथुरा जक्शन से 20 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है और यात्रियों को सीट नहीं मिलने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने मथुरा से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाए हैं।

दिवाली और छठ पर्व मनाकर नौकरी पर लौटने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है। मथुरा जंक्शन पर प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है।जिसकी वजह से रेलवे प्रशासन अलर्ट है। मथुरा जंक्शन से अक्तूबर माह में ही 36 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था जो अभी दिसंबर तक जारी रहेगा, जिनमें प्रतिदिन यात्रियों की अपार भीड़ अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रही है। वहीं जंक्शन से गुजरने वाली 20 ट्रेनों में रेलवे ने 26 कोच और बढ़ाए हैं। जिससे रिजर्वेशन वाले यात्री के साथ जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके|

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसलिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं जो निगरानी लगातार रख रहे हैं। रविवार को भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रेलवे ने गाड़ी संख्या 14725 और 14726 मथुरा-भिवानी में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी कोच, 04794 व 04793 मथुरा-सवाईमाधोपुर में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी कोच, अजमेर रेल सेवा में दो द्वितीय साधारण श्रेणी, बीकानेर-कोलकाता में एक द्वितीय एसी व एक थर्ड एसी, उदयपुर खुजराहो में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी सहित अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं। पीआरओ रेलवे आगरा प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 20 ट्रेनों में 26 अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो और वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *