आगरा। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह रौंदा और हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
आगरा में सोमवार की सुबह रामबाग के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों युवक की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। बता दें कि हादसा आज सुबह रामबाग फ्लाईओवर का है।