---Advertisement---

हज यात्रा पूरी कर लौटे 287 हाजियों का लखनऊ में जोरदार स्वागत, नई हज कमेटी ने की अगवानी

Published On: June 13, 2025
---Advertisement---

लखनऊ: सऊदी अरब में हज की रस्में पूरी कर 287 हाजी पहली उड़ान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लौटे। गुरुवार रात 12:05 बजे पहुंची फ्लाइट का स्वागत फूल-मालाओं और गुलदस्तों के साथ हुआ। परिजनों ने गले लगाकर हाजियों को हज की मुबारकबाद दी, जिससे माहौल भावुक हो गया।

नवगठित राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सचिव एसपी तिवारी, विशेष कार्याधिकारी जावेद खान सहित अन्य सदस्यों ने हाजियों का गुलाब देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। दानिश आजाद ने हाजियों से मुलाकात कर उनकी यात्रा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस बार उत्तर प्रदेश से 13,685 हज यात्री गए थे, जिनमें से 5,522 लखनऊ से रवाना हुए थे। हाजियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है, और एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल है।

---Advertisement---

Leave a Comment