हर उम्र में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ा? डॉक्टर्स ने बताई 9 बड़ी वजहें

आगरा में डॉक्टर्स डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में चिकित्सकों ने चिंता जताई कि अब हार्ट अटैक सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा। युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। खराब जीवनशैली, असंतुलित खानपान, तनाव, मोटापा और उच्च रक्तचाप इसके मुख्य कारण बताए गए। डॉक्टरों ने बताया कि युवाओं की फिटनेस लगातार गिर रही है और डाइबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां अब कम उम्र में ही देखी जा रही हैं।

संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों की मौत का एक बड़ा कारण सेप्सिस (इंफेक्शन) बन रहा है, जिससे निपटने के लिए स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। वहीं बुजुर्गों में मानसिक समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, जिसका मुख्य कारण अकेलापन और पारिवारिक उपेक्षा है।

कैंसर के मामलों पर भी चिकित्सकों ने चिंता जाहिर की। मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़े हैं और अधिकतर मरीज अंतिम स्टेज में इलाज के लिए आते हैं, जिससे ठीक होने की संभावना कम हो जाती है।

इस अवसर पर IMA ने कई जनहित योजनाएं घोषित कीं जिनमें घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाना, CPR (जान बचाने की तकनीक) का प्रशिक्षण देना, स्कूलों में “गुड टच-बेड टच” के बारे में जागरूकता फैलाना, बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करवाना और युवाओं को नशे से दूर रहकर योग एवं व्यायाम के लिए प्रेरित करना शामिल है।

Leave a Comment