हाथरस वाले बाबा का दाहिना हाथ-मधुकर को झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

हाथरस में दो जुलाई को भगदड़ मचने से 112 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब हाथरस पुलिस सोमवार या मंगलवार को मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाएगी।

हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मधुकर को गिरफ्तार किया था। हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया था कि शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए मधुकर से हाल में कुछ राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था।

हाथरस सत्संग में भगदड़ मचने के बाद देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था। मधुकर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये की इनामी राशि घोषित की थी। जानकारी के अनुसार देवप्रकाश मधुकर दिल्ली से पहले हाथरस पश्चिमी यूपी गए और वहां से दिल्ली पहुंचे। जांच में सामने आया कि मधुकर दिल्ली में अपने साले के घर पर रुका था। फरारी के दौरान मधुकर कुछ सेवा प्रदाताओं के संपर्क में था। जिन लोगों ने मधुकर की मदद की थी पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

हाथरस सत्संग में मची भगदड़ मामले में देवप्रकाश मधुकर मुख्य आरोपी है। मधुकर के वकील का दावा है कि उसने सरेंडर किया है और पुलिस का दावा है कि उसे गिरफ्तार किया गया है। देवप्रकाश मधुकर बाबा सूरजपाल का खास आदमी है। दुर्घटना के बाद बाबा ने मधुकर से फोन पर की थी बात।इसने हजारों लोगों को बाबा का भक्त बनाया है।बाबा सूरजपाल का सबसे नजदीकी माना जाता और करीब 20 साल पुराना माना जाता है। देवप्रकाश मधुकर सभी सत्संग का मुख्य आयोजनकर्ता है और उपभोक्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *