घटना के बाद पाताल लोक से निकला बाबा ।झूठे आंसू की कर रहा बौछार । अभी भी करवा रहा अपनी जय जयकार ।सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का फर्जी पाताल लोक, जहां छुप गया था बाबा ?
सूरजपाल जाटव चार दिन के बाद किस पाताल लोक से अचानक से बाहर आ गया आखिरकार हादसा होने के बाद यह बाबा किसी पाताल लोक में जाकर ही छुप गया था । जिसे योगी की पुलिस भी नहीं ढूंढ़ पा रही थी । आखिरकार आज ऐसा क्या हुआ कि बाबा अचानक से पाताल लोक से बाहर आ गया 2 जुलाई हाथरस कांड के बाद सूरजपाल जाटव ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू दिया इंटरव्यू के दौरान पहले तो चुप्पी साधे रहा उसके बाद ढोंगी बाबा बयान की शुरुआत की सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने हाथरस के हादसे को लेकर कहा 2 जुलाई को हुई घटना का उसे अफसोस है लेकिन जब ढोंगी बाबा की तलाश योगी की पुलिस कर रही थी । तो फिर बाबा अचानक से किस पाताल लोक में जाकर छुप गया था । जो आज बाहर निकल आया इंटरव्यू के वीडियो में ढोंगी ने कहा । मैं बहुत दुखी हूं भगवान हमें दर्द को झेलने की शक्ति दे । कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखिए मुझे विश्वास है जिसने भी अराजकता फैलाई है । उसे बख्शा नहीं जाएगा । मैने अपने वकील के माध्यम से समिति के लोगों से अनुरोध किया है । कि शोक संत पद परिवार और घायलों के साथ खड़े रहे । और जीवन भर उनकी मदद करें ।आखिरकार यह बाबा घटना के चार दिनों बाद एफडीओ की मदद करने की बात कर रहा है । लेकिन जिस दिन हादसा हुआ था । यह बाबा आंखों पर चश्मा लगाए गाड़ी में बैठकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया था । क्या यह बाबा चार दिनों के बाद मैनपुरी में मौजूद अपने आश्रम के पाताल लोक से बाहर निकल कर ऐसी बातें कर रहा है । अगर यह बाबा मैनपुरी के आश्रम में छुपा हुआ था । तो फिर पुलिस इस बाबा को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रही थी । यह बाबा अचानक से बाहर निकल कर आ गया । क्या बाबा को कोई बचा रहा है । क्या इसके पीछे कोई बड़ी राजनीति है । घटना होने के बाद बाबा पाताल लोक में छुपकर अपने आप को बचाने की कोई प्लानिंग कर रहा था । लोग इस घटना की जिम्मेदार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को मान रहे हैं । लेकिन बाबा इस घटना के जिम्मेदार अपने आप को नहीं मानता है । हाथरस कांड को लेकर सीएम योगी के कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है । बाबा का नाम फिर शामिल नहीं किया जाए लेकिन बाबा सूरजपाल को जेल तो जाना ही पड़ेगा । क्योंकि सीएम योगी की पुलिस सूरजपाल से लेकर के बाबा बनने तक के सफर की कुंडली खंगाल रही है । आगरा में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था । इस मुकदमे में बाबा को जेल भी जाना पड़ा था । लेकिन सबूत न मिलने के कारण बाबा को कोर्ट से बिहार कर दिया गया था । पुलिस की जांच में आगरा से बाबा की कॉलेज साम्राज्य का बड़ा खुलासा हो सकता है । कि बाबा किसी से पैसा नहीं लेते तो फिर बाबा के पास आलीशान आश्रम लग्जरी गाड़ियों का जखीरा करोड़ की संपत्ति कहां से आ गई । लखनऊ से सीएम योगी ने राजस्व विभाग की टीम को आदेश किया है । वहां पर कितनी जमीन खरीदी गई । कितनी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया । जमीन किसके नाम पर है इसके बारे में पता लगाया जाए । सीएम योगी ने राजस्व विभाग को आदेश देकर इसकी रिपोर्ट लखनऊ में अपने टेबल पर मांगे ढोंगी बाबा के काले साम्राज्य की रिपोर्ट जब योगी के टेबल पर होगी तो बुलडोजर एक्ट का आदेश लखनऊ से हो जाएगा बाबा के आश्रम से कई लोगों के गायब होने की जानकारी मिल रही है । ऐसे में यूपी पुलिस उनके स्वर्जरो से संपर्क कर रही है योगी की पुलिस उन लोगों की कुंडली खंगाल रही है जिन लोगो ने बना साम्राज्य को बढ़ावा देने में सहयोग किया है जांच रिपोर्ट में अगर बाबा के काले साम्राज्य का चित्र खुल गया तो बाबा की संपत्ति को मिट्टी के ढेर में तब्दील होने में जरा भी देर नहीं लगेगी । यूपी में योगी कुछ ऐसा करना चाहते हैं । सांप भी मर जाएं और लाठी भी ना टूटे जो आरोपी है वह आरोपी जेल पहुंच जाए और यूपी का माहौल भी खराब न हो । क्योंकि आज भी सूरजपाल और भोले बाबा के भक्त बाबा को भगवान मानते हैं । लेकिन बाबा की मुश्कलें हर रोज बढ़ती हुई दिखाई दे रही है । हाथरस कांड के मुख्य आरोपी 1 लाख के इनामी बाबा के सेवादार देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मुख्य आरोपी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती का यूपीएससी की टीम ने उसे अस्पताल से उठा लिया गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी का बयान भी रिकॉर्ड किया जाए । हाथरस कांड के आरोपी सेवादार देव प्रकाश मधुकर को हाथरस पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में
पुलिस की मौजूदगी में उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया । मीडिया कर्मियों को देख पुलिस आरोपी को लेकर भागने लगी । ताकि उसे कोई बात ना कर सके । हाथरस कांड के मुख्य आरोपी को सीजेएम कोर्ट में 14 दिनों की नियत हिरासत के लिए भेज दिया है । लेकिन जिस तरीके से योगी की पुलिस बाबा के काले साम्राज्य कुंडली है खंगाल रही है । इसके हिसाब से बाबा का बचना मुस्कील ही नहीं है नामुमकिन है ।
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today .