टूट गया 140 करोड लोगों का दिल्ल आखिरी मैच में विनिंग पारी खेल कर ।

कोहली ने साबित किया वह किंग द किंग है और किंग रहेंगे । इमोशनल होकर विराट कोहली मैं सीधे लगाया वामिका को फोन ।तो अनुष्का से बात करते हुए झलक पड़े आंसू ।मैदान पर कोहली का रिएक्शम देखकर भावुक हो गए फैंस ।


एक पल को ऐसा लगा मानो T20 क्रिकेट की दुनिया थम सी गई ऐसा लगा कि क्योंकि बिना T20 मैच अब देखने में मजा नहीं आएगा मौका जीत के जश्न कथा लेकिन इस जश्न के मौके पर ऐसा ऐलान कर दिया सरे आम ऐलान कर दिया जिससे फंस की आंखें भीगी नजर आई । जो आया है उसे छोड़कर तो जाना ही है कोई सदियों तक शहंशाह थोड़ी ना रहता है लेकिन किंग कोहली के बल्ले ने साबित कर दिया के 2,4 मैचों में फ्लॉप होने से शेर कभी पूरा नहीं होता विराट ने अपनी पारी से टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया । लेकिन T20 वर्ल्ड कप को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया । और T20 क्रिकेट में विराट कोहली अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह बोलते हुए भी अब हमारी जुबान लड़खड़ा रही है एक पल को भी यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह तोतय था किसी न किसी दिन विराट कोहली को यह ऐलान करना ही था बड़ा मौका था बड़ी पारी चली थी बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी साबित हुए थे और इस बड़े मौके पर उन्होंने इतनी बड़ी सच्चाई को दिल से स्वीकार करके अपना दिल बड़ा कर वो फैसला ले लिया जिसके लिए टीम मैनेजमेंट के कई अधिकारी उन पर कई माचो से बड़ा दबाव बना रहे थे । कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि गौतम गंभीर आते विराट को जलील करते उससे पहले ही विराट ने t20 से संन्यासकर एक बड़ा कदम उठा लिया गौतम गंभीर को बदला लेने का उन्होंने कोई मौका ही नहीं दिया लेकिन हम आज इधर-उधर की बात ना करते हुए किंग कोहली की बात करते हैं क्यों विराट कोहली किंग कहलाते हैं जरा आंकड़े दिखाते हैं ।
फाइनल में विराट का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है, पहले 2011 के वर्ल्ड कप में 35 रनों की मैच विनिंग पारी, फिर 2014 T20 वर्ल्ड कप में 58 गेंद पर 77 रनों की तूफानी पारी और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 54 रनों की पारी और आखिर में अपने आखिरी मैच और आखरी वर्ल्ड कप में 76 रनों की बेहतरीन पारी ।
विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया । कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल का किताब जताने के बाद जैसे ही संन्यास का ऐलान किया करोड़ आंखें डबडबा गई । बारबाडोस में खेले गए । टीम इंडियाना साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही और इसके साथ ही 17 साल बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतने का इतिहास रचा था । कोहली ने फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए । और इसके दम पर टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई । कोहली कैसे प्रदर्शन की वजह से उन्हें पेयर ऑफ़ द अवार्ड का मैच भी चुना गया । और कोहली के इसी प्रदर्शन के दम पर 11 सालों से आईसीसी फाइनल जीतने का सूखा खत्म हो गया अभिजीत की खुशी में पूरा हिंदुस्तान डूबा ही था लेकिन पल भर में कर दिया विराट कोहली ने ऐसा ऐलान पल भर में सारी खुशियों से वक्त मायूसी में बदल गई रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लगा लिया गले और कहा कि भाई तुमने साबित कर दिया कि किंग एक ही है 59 गेंद में विराट कोहली ने 76 रन की जो पारी खेली उसमें दो छक्के और 6 चौके लगाए थे । विराट अंदाज में आज कोहली का बल्ला गरजा तो साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स भी दंग रह गए । कुछ लोग करी पर सवाल उठा रहे थे कि उन्होंने धीमी पारी खेली । लेकिन कोहली ने अपनी आखिरी पारी की 10 दिनों में जो तूफान उसने अफ्रीकी टीम को हिला कर रख दिया होली को प्लेयर ऑफ़ द अवार्ड का मैच दिया और उनसे पूछा गया और उन्होंने कहा यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था हासिल करना चाहते थे एक दिन आपको लगता है की आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है भगवान महान है । यह भारत के लिए खेलता हुआ मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था । कोहली ने कहा हम वह कप उठाना चाहते थे । अगली पीढ़ी को T20 खेल के लिए आगे ले जाने का समय आ चुका है एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारा समय लंबा रहा आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखिए उन्होंने 9 T20 वर्ल्ड कप खेल हैं यह मेरा छठ है वह इसका हकदार है यहां पर गोली से सवाल पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर की तरह आपको भी कंधे पर उठाकर विदाई दी जाए तो कुली ने फट से रोहित का नाम आगे कर दिया कहा यह इसका हकदार है तो यह कथा विराट कोहली का विराट सम्मान करना भी जानते हैं विराट ने आखिरकार T20 विश्व कप मैच जीत लिया यह उनका 124 व्हा T20 मैच था . उन्होंने 116 पारियों में 4112 रन बनाए कोहली ने अपना पहला मैच 2010 में जिम्बाबे के खिलाफ खेला था अब 14 साल बाद उन्होंने आखिरी T20 मैच खेल लिया विराट के संन्यास पर आपने कैसे विदाई देना चाहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और आपको विराट की परी सबसे ज्यादा यादगार कौन सी लगती है वह भी हमें बताइएगा वह भी हमें बताइएगा

ब्यूरो रिपोर्ट टीएनएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *