---Advertisement---

भीषण सड़क हादसा: इनर रिंग रोड पर डंपर की टक्कर से युवक की मौत

Published On: November 14, 2025
---Advertisement---

आगरा। इनर रिंग रोड पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,मोटरसाइकिल UP80BJ8046 पर सवार युवक को तेज रफ्तार डंपर RJ11GC7830 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में चौमा शाहपुर निवासी बदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेजा है। डंपर और मोटरसाइकिल दोनों को सीज कर थाना हाजा भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।

---Advertisement---

Leave a Comment