आगराः वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने मंगलवार को बुजुर्गों को शीतकाल में राहत प्रदान करने के लिए वाटर गीजर भेंट किया। उनके सुखद जीवन के लिए कामना की।
आवास विकास कालोनी स्थित श्रीरामलाल वृद्धाश्रम में ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल और अन्य सदस्य पहुंची। उन्होंने बुजुर्गों के हालचाल पूछे और उनका दर्द जाना। प्रतिभा जिंदल ने कहा कि ये वृद्ध अपने परिजनों से दूर रह कर जीवन यापन कर रहे हैं। इसलिए सामाजिक लोगों का भी दायित्व है कि वे उनकी चिंता करें, उनके जीवन यापन में सहयोग करें।
अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल और अन्य सदस्यों ने सभी बुर्जुगों को गर्म कपड़े, फल आदि भी वितरित किये। इस मौके पर ट्रस्ट की उपाध्यक्ष खुश्बु अग्रवाल, निमिषा गर्ग, कर्निका जिंदल, आशा अग्रवाल, रिचा गोयल आदि उपस्थित रहीं।





