Rishabh Pant ने की एक और गलती तो झेलना पड़ेगा बैन! दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान पर इस बार लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी बार धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को विशाखापट्टनम में मैच के दौरान दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तय समय पर कम ओवर करने का दोषी पाया गया।पंत के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। इस मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 106 रन की विशाल शिकस्‍त झेलनी पड़ी। बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए।यह मौजूदा आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्‍कोर रहा।

जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हुई और 106 रन से मैच हार गई। बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा कि पंत पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सीएसके के खिलाफ भी धीमी ओवर गति रखी थी और केकेआर के खिलाफ उसे दूसरी बार दोषी पाया गया।यही वजह है कि पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। इंपैक्‍ट खिलाड़ी सहित अन्‍य खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ”दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत और उनकी टीम पर केकेआर के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण जुर्माना लगा।”बयान में आगे कहा गया, ”आईपीएल की आचार संहिंता के अंतर्गत यह सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का दूसरा अपराध था। पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। प्‍लेइंग 11 के शेष सदस्‍यों, जिसमें इंपैक्‍ट खिलाड़ी शामिल है, प्रत्‍येक पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। इनमें से जो भी कम हो, उस पर जुर्माना उस हिसाब से लगा है।”ऋषभ पंत पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।

अगर दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम एक मैच में और धीमी ओवर गति बरकरार रखती है तो यह उसकी तीसरी गलती होगी और ऐसे में कप्‍तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगता है। गौरतलब है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 4 मैचों में तीन हार के साथ आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर काबिज है।दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। मुंबई की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है, जिसने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *