मकर संक्रांति के पावन पर्व 101 कलशों की यात्रा के साथ भागवत कथा की हुई शुरुआत
पार्षद हेमलता चौहान के प्रयासों से एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से गोपाल कुञ्ज कॉलोनी में बन रहा है भव्य मंदिर
आगरा नगर निगम के वार्ड 05 की पार्षद हेमलता चौहान के प्रयासों से गोपालकुंज कॉलोनी बाबा आटा चक्की की सूरत अब बदलने जा रही है पार्षद ने अपने विकास कार्यों की श्रृंखला में कॉलोनी में भव्य मंदिर और भागवत कथा का आयोजन करवा कर क्षेत्र में सनातन और धार्मिक आयोजन की लहर चला दी है महाकाल मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 101 कलशों की भव्य शोभायात्रा के साथ में श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। आचार्य श्री गौरव कृष्ण पांडेय अपने मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। भागवत कथा में निर्मला चौहान एवं राधेय सिंह चौहान को परीक्षित बनाया गया है।
कार्यक्रम में जय श्री राम के नारों की धूम रही, पार्षद हेमलता चौहान ने बताया कि जिस प्रकार अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जायेगा ठीक वैसी ही धूम हमारे मंदिर पर होगी और अयोध्या के श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी २२ जनवरी को लाइव प्रसारण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाया जायेगा।
इस आयोजन की आयोजक हेमलता चौहान, वार्ड नंबर 05 हिमाचल कॉलोनी की पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना है और इस आयोजन के माध्यम से लोगों को इस घटना की महत्ता के बारे में बताया जाएगा।
लोगों में उत्साह का माहौल दिखा लोगों का कहना है की कई वर्षो से किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया यहां पहले सिर्फ पार्क और मन्दिर की जगह थी इसमें बहुत गन्दगी पड़ी रहती थी लोग कूड़ा डालते थे गंदगी का ढेर लगा रहता था पर बीजेपी पार्षद हेमलता चौहान जी के आते ही सबसे पहले पार्क की सफ़ाई एवं मंदिर का निर्माण कराया गया और साथ ही श्री मद भागवत कथा का भी आयोजन किया गया जोकि प्राण प्रतिष्ठा के साथ लाइव प्रशारण का भी बेहतर आयोजन किया गया है जिससे देख वार्ड नंबर 05 ही नहीं बल्कि पूरा मधुनगर मंडल गौरवान्वित है लोगो का कहना है की बीजेपी की पार्षद हेमलता चौहान जी है तो सब संभव है साथ ही साथ पार्षद हेमलता चौहान ने बताया की जल्द ही पॉर्क में ओपन जिम की व्यवस्था की जायेगी !!
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे परिक्षत श्रीमती निर्मला चौहान पत्नी श्री राधे सिंह , आयोजन कर्ता लक्ष्मण सिंह , अवधेश पाठक, शेरपाल सिंह, राजेश भदौरिया, धीरेन्द्र चौहान, संजय सूरी , संजीव , तापौसी, प्रियका, बबिता सूरी , बेबी तोमर.