Ind vs Eng Test ‘भारतीय टीम को खली विराट कोहली की कप्‍तानी की कमी’, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने ‘रोहित ब्रिगेड’ के जख्‍मों पर छिड़का नमक

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने वाली भारतीय टीम के जख्‍मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। वॉन ने कहा कि इंग्‍लैंड ने जब हैदराबाद में 190 की बढ़त को उतारने के बाद वापसी की तो रोहित शर्मा दूसरी पारी में स्विच ऑफ हो गए थे। वॉन ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्‍तानी की कमी खली।

भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के हाथों हैदराबाद टेस्‍ट 28 रन से गंवाया था
माइकल वॉन ने कहा कि भारत को हैदराबाद टेस्‍ट में विराट कोहली की कप्‍तानी की कमी खली
भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि अगर भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) होते तो मेहमान टीम हैदराबाद में 190 रन से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी नहीं कर पाती। वॉन ने रोहित शर्मा की रणनीति और हिम्‍मत हारने पर सवाल खड़ा किया क्‍योंकि भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट में 28 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को हैदराबाद टेस्‍ट में पहली पारी में केवल 246 रन पर ऑलआउट किया और फिर पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त बनाई थी। हालांकि, दूसरी पारी में ओली पोप (196) की उम्‍दा पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने जोरदार वापसी की और भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्‍य रखा।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 28 रन से गंवा बैठी। ओली पोप जब निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ साझेदारी कर रहे थे, तब रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे।

माइकल वॉन ने क्‍या कहा
टेस्‍ट क्रिकेट में भारत को शायद विराट कोहली की कप्‍तानी की काफी कमी खल रही है। विराट कोहली कप्‍तान होते तो भारतीय टीम हैदराबाद टेस्‍ट नहीं गंवाती। रोहित शर्मा लीजेंड और महान खिलाड़ी हैं। मगर मेरा मानना है कि वो पूरी तरह स्विच ऑफ हो गए थे।

बता दें कि भारतीय टीम किसी टेस्‍ट की पहली पारी में 100 रन से ज्‍यादा बढ़त हासिल करने के बाद पहली बार घरेलू जमीन पर टेस्‍ट मैच हारी है। ध्‍यान देने वाली बात है कि विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने टेस्‍ट मैच में कभी विरोधी टीम को दूसरी पारी में 400 या ज्‍यादा रन बनाने नहीं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *