- एक साल पहले हो चुकी है पिता की मृत्यु
पिनाहट। पिनाहट खेलते समय घर के आंगन में रखे पानी के भरे ड्रम में गिरकर डूबने से मासूम की मृत्यु हो गयी। एक साल पहले छत से कूदकर पिता की मृत्यु हो चुकी है। घटना के बाद से समूचे गांव में मातम छा गया है।
थाना पिनाहट के गांव मदनपुर में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे 17 माह का मासूम कृष्णा जो घुटनों के बल चलकर घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक खेलते-खेलते आंगन में रखे पानी के भरे ड्रम में गिर गया। करीब आधा घंटे तक स्वजन को जब कृष्णा कहीं दिखाई नहीं दिया। तो आवाज लगाई। किन्तु जबाब नहीं आने पर स्वजन ने ढूंढना शुरू किया और ड्रम में कृष्णा को देख घर में चीख-पुकार मच गयी। स्वजन सीएससी पिनाहट लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसका स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया है। कृष्णा के पिता जोगेंद्र सिंह की एक वर्ष पूर्व दिल्ली में छत से गिरकर मृत्यु हो चुकी है। कृष्णा की मां जूली देवी के लिए पति के बाद अब बेटे की मृत्यु सहन करना बड़ा ही मुश्किल काम हो चुका है। घटना के बाद से समूचे गांव में गहरा मातम छा गया है। कृष्णा दो बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था। स्वजन ओमप्रकाश सिंह परिहार ने बताया कि बच्चे की मृत्यु के बाद से पूरा गांव बहुत दुखी हैं।





