बॉलीवुड। फैंस की फेवरेट फ्रेंचायजी से दो बड़ी फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने 1 नवंबर को टिकट खिड़की पर दस्तक दी। भले ही क्रिटिक्स से फिल्मों को कैसा भी रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन फैंस से दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिएक्शन मिला है। आइये अब आपको बताते हैं दोनों फिल्मों के क्लैश ने बॉक्स ऑफिस पर क्या तूफान मचाया ।
भूल भुलैया 3 शुरुआती आंकड़ों की मानें तो, फिल्म ने 35.50 करोड़ से ओपनिंग की है। इसी के साथ ये कार्तिक के करियर की हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
कुछ दिन पहले आए ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में अजय देवगन, रणवीर सिंह, जैसे स्टार्स को एक साथ देखकर जनता को काफी थ्रिल मिला। मगर इस ट्रेलर में एक और चीज थी जिसने जनता का दिल खूब जीता। और लोगो के बिच अपनी एक नयी जगह बनायीं।
ऐसा कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी रामायण पर बेस्ड है जैसा कि ट्रेलर में नजर आया कि बाजीराव सिंघम की पत्नी का किडनैप होना और पूरी कॉप टीम का एक साथ आना किस तरह रामायण के साथ रेफरेंस में जोड़ा गया है। अब फिल्म के राइटर्स में से एक मिलाप जवेरी ने इस बात का जवाब दिया कि क्या ये रामायण वाला रेफरेंस फिल्म में बाद में जोड़ा गया क्योंकि ये दिवाली रिलीज है, या फिर ये एंगल कहानी में नेचुरली आया?
सिद्धार्थ कन्न के साथ इंटरव्यू में मिलाप से पूछा गया कि क्या ‘सिंघम अगेन’ पिछली सिंघम फिल्मों से बेहतर है? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘स्क्रिप्ट के लेवल पर, 1000 पर्सेट। मैंने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है ,लेकिन स्क्रिप्ट के लेवल पर, ये पिछली सिंघम फिल्मों से 100 पर्सेट बेहतर है। रोहित इस स्क्रिप्ट में रामायण का जो इमोशन लेकर आए हैं वो बहुत सुंदर है। ये हर भारतीय के दिल में जगह बना लेगा ।