- हनुमान मंदिर के पास हुई गिरफ्तारी, थाना जगनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जगनेर। थाना जगनेर पुलिस ने तेज़ी और सतर्कता दिखाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मुकदमा दर्ज होने के बाद नामजद तीनों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें भवनपुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा।
थाना जगनेर में 04 दिसंबर को दर्ज मुकदमे के मुताबिक, 02 दिसंबर की रात वादी के पुत्र अमन मित्तल ने कुछ व्यक्तियों की प्रताड़ना से अवसादग्रस्त होकर तेज़ाब पी लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 04 दिसंबर को मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मामले से जुड़े अभियुक्त भवनपुरा रोड हनुमान मंदिर के पास मौजूद हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्ञानेश उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय,संदीप तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी, राहुल उपाध्याय पुत्र राकेश उपाध्याय तीनो ही आरोपी
निवासी मोहल्ला बंडूपुरा कस्बा व थाना जगनेर के रहने वाले है तीनों के खिलाफ थाना जगनेर में मुकदमा संख्या 156/2025, धारा 108 बी.एन.एस. में कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष चंद, उप निरीक्षक अंकित दीक्षित, उप निरीक्षक अजय प्रताप, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व हेड कांस्टेबल प्रदीप मौजूद रहे।





