---Advertisement---

जैतपुर पुलिस की सख्ती, चेकिंग अभियान में 79 वाहनों के काटे चालान

Published On: November 14, 2025
---Advertisement---

बाह। यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जैतपुर थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 79 वाहनों के चालान काटे गए। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, कागजों की कमी और तेज रफ्तार जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया, ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें तथा अपने वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

---Advertisement---

Leave a Comment