---Advertisement---

जैव विविधता रजिस्टर तैयार करेंगे विद्यार्थी

Published On: November 10, 2025
---Advertisement---

● बीआरडीएस संस्था द्वारा कार्यशाला में जैव विविधता और वेटलैंड ईकोलाॅजी विषय पर दिया प्रशिक्षण

● वेटलैंड ईकोलाॅजी समझने पहुंचे गाव धमैना के तालाब पर, और रिकार्ड की जीवजंतु और वनस्पतियों की प्रजातियां

● 100 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद तैयार किया ईको-क्लब, करेंगे जैव विविधता रजिस्टर तैयार

● विद्यार्थियों ने पहचानी पक्षियों, तितलियों, ड्रैगनफ्लाई और औषधीय महत्व की वनस्पतियां

शमशाबाद स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल पर जैव विविधता एवं वेटलैंड विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के ईको-स्काॅलर अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई ।

जैव विविधता और वेटलैंड ईकोलाॅजी पर प्रशिक्षण
कार्यशाला मे बीआरडीएस संस्था के ईकोलोजिस्ट डाॅ के पी सिंह ने विद्यार्थियों को जैव विविधता सर्वेक्षण की वैज्ञानिक पद्धति, वेटलैंड ईकोलाॅजी, जैव विविधता रजिस्टर तैयार करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों को गांव धमैना के तालाब पर वेटलैंड ईको-सिस्टम समझाया और जीव-जंतुओ और वनस्पतियों की प्रजातियों की पहचान कर उनका रिकार्ड तैयार कराया गया।

युवाओ पर ही जैव विविधता संरक्षण की जिम्मेदारी
कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी विशाल सिंह राठौर ने कहा कि युवाओ पर ही जैव विविधता संरक्षण की जिम्मेदारी है। युवाओ को इस प्रकार के प्रशिक्षण से समाज में ईको स्कॉलर तैयार करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

वेटलैंड और जैव विविधता संरक्षण पर चित्र के माध्यम से उकेरी अपनी कल्पनाएं
प्रशिक्षण के उपरांत वेटलैंड व जैव विविधता बिषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभागी विजेता रामेन्द्र, काजल, अंशिका, तरूण, पलक, शशी, खुशी, किरन, देव को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

ईको-क्लब का किया गया गठन
विद्यालय में ईको-क्लब का गठन किया गया। क्लब के सदस्य विद्यालय और आसपास की जैव विविधता का रिकॉर्ड तैयार करेंगे। उन्हें जैव विविधता पार्क व बटरफ्लाई पार्क हेतु हेविटाट विकसित करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मैनेजर हरीश तोमर, प्रधानाचार्य विनीता गुप्ता, सुधीर, यशी, नरेंद्र, रिशभ, नितिन, दक्षा और संस्था के निधि यादव, अनुज परिहार, आकांक्षा, शिवेंद्र आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment