पिनाहट। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शुक्रवार को मेवाराम महाविद्याल बसई अरेला में पुलिस ने मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एसीपी पिनाहट अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करना और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।पुलिस का संकल्प है। सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा के तहत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई । और लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों के बारे में बताया गया। इसके अलावा, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधानों और सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।मंच संचालन थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने किया । मंच अशीन शुभम वर्मा , प्रदीप कुमार , सुभोध द्विवेदी, पंकज पटेल , छोटे लाल ,सत्यप्रकाश , आकाश कुमार मौजूद रहे।