आगरा। हादसे में घायलों को बचाने के लिए राहगीरों ने दाैड़ तक लगा दी। कार में से घायलों को बाहर निकाला गया। वहां पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
कासगंज-एटा मार्ग पर शनिवार की सुबह ही कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में पांच महिलाओं सहित कार सवार सात लोग घायल हो गए हैं। कार सवार वह अपनी बहन के घर से भात देकर लौट रहे थे। घायलों को तुंरत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार अभी तक जारी है। जनपद एटा थाना मिरहची के गांव कुटैना माफी निवासी कालीचरण ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को अपनी बहन के घर गांव बुडथरा अमांपुर भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। शनिवार सुबह वह कार से अपने गांव लौट रहे थे।
एटा मार्ग पर कुरामई के समीप कार की ट्रक से बुरी तरह टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए हैं। घटना में कार सवार संजू (20) पुत्र नाथूराम, अतर कली (52) पत्नी भगवान सिंह, पूजा (20) पत्नी राजू, राम बेटी (48) पत्नी कालीचरण, देवेंद्र (31) वर्ष पुत्र कालीचरन, कुसुम देवी (45) पत्नी सूरज, कीर्ति (28) पत्नी देवेंद्र निवासीगण गांव कुटैना माफी भी शामिल है।
घायलों का उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है। सदर कोतवाली ने बताया है कि कार व ट्रक की टक्कर में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन की ओर से अभी कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।