- सीनियर वर्ग में श्री राम इंटर कॉलेज, जूनियर वर्ग में शांति देवी इंटर कॉलेज रहे प्रथम
फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव कराई के श्री राम इंटर कॉलेज में ग्रामीण परिवेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित संस्था स्कूल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के बैनर तले कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के करीब सात कॉलेज की कबड्डी खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर प्रीतम सिंह इंटर कॉलेज के चेयरमैन बृजेंद्र सिंह, जिपंस प्रतिनिधि होशियार चौधरी, श्री राम इंटर कॉलेज प्रबंधक देवेंद्र चौधरी, विहिप के पूर्व जिलाअध्यक्ष आदित्य फौजदार ,किसान नेता संतोष चाहर ने संयुक्त रूप से की।
कई घंटे चले कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में सीनियर वर्ग में श्री राम इंटर कॉलेज प्रथम व द्वितीय स्थान पर शांति देवी इंटर कॉलेज कबड्डी खिलाड़ी रही। वहीं जूनियर वर्ग में शांति देवी प्रथम व श्री राम इंटर कालेज द्वितीय रहे सभी विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालमुकुंद इंटर कॉलेज पनवारी, शांति देवी इंटर कॉलेज पुरामना, पीतम सिंह इंटर कॉलेज दूरा, श्री राम इंटर कॉलेज कराही, ठा शेर सिंह इंटर कॉलेज, जवाहर सिंह इंटर कॉलेज की खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में शिक्षक नेता मोहन सिंह चाहर, कुमारी पूजा सोलंकी, कुमारी अनामिका, कोच अजय सिंह, सत्येंद्र सिंह रहे। इस दौरान पवन धाकरे, डॉ राजवीर सिंह, सुशील कुमार, थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, प्रमेंद्र फौजदार आदि रहे।





