कागारौल। थाना कागारौल क्षेत्र के आगरा रोड स्थित पेट्रोल पंप से आगे गांव गढ़मुक्खा के पास शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सरसों के खेत में एक युवक का नर कंकाल मिला। खेत में पानी देने पहुंचे किसान को जब कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना करीब 11 बजे थाना कागारौल में पहुंची, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान गांव गढ़मुक्खा निवासी जगदीश वैष्णव (30 वर्ष) पुत्र स्व. जानकी प्रसाद के रूप में हुई। उसकी मां कुंती देवी और पत्नी बृजेश देवी ने मोबाइल फोन, कैप, कपड़ों और चप्पलों से पहचान की, कई हड्डियां कंकाल से कुछ दूरी पर बिखरी मिलीं, जिससे संभावना है कि शव कई दिन पुराना है।
परिजनों के अनुसार, जगदीश 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे खाना खाकर घर से निकला था। इसके बाद 4:21 बजे उसे किरावली रोड पर ठेके के पास आखिरी बार सीसीटीवी में देखा गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 28 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जगदीश की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी एक वर्ष दो माह की पुत्री गौरी है। पिता का निधन पांच वर्ष पहले हो चुका है और जगदीश परिवार का इकलौता पुत्र था। पत्नी बृजेश देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है, जो सदमे से बार-बार बेहोश हो रही हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब से 50 रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





