उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि बदलते मौसम के अनुसार सभी पुलिसकर्मी सर्दी की वर्दी में नजर आएंगे। उन्होंने एक नवंबर से दिन और रात दोनों समय सर्दी की वर्दी पहनने के निर्देश दिए हैं। ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुये उ०प्र० पुलिस के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के लिए यह निर्देश दिए गए है
जिसमे दिनांक 27.10.2024 से रात्रि के समय शीतकालीन वर्दी धारण की जायेगी। तो वही दिनांक 01.11.2024 से दिन व रात्रि के समय शीतकालीन वर्दी धारण की जायेगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि बदलते मौसम के अनुसार सभी पुलिसकर्मी सर्दी की वर्दी पहन लें। उन्होंने एक नवंबर से दिन और रात दोनों समय सर्दी की वर्दी पहनने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन रविंदर ने डीजीपी के आदेशों के संबंध में सभी जिलों के पुलिस आयुक्तों, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।