- भागवत कथा में धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव
वृंदावन। श्री जगद्गुरु रामानुजाचार्य परम पद प्राप्त त्रिदंडी जीयर स्वामी देवनारायणाचार्य की प्रथम पुण्यतिथि एवं मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त आयोजित श्री मद भागवत कथा में धूमधाम के साथ नंदोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रृद्धालुओं में श्री कृष्णा की भक्ति का ज्वर फैल गया। कथा व्यास स्वामी नारायणाचार्य ने भव्य संगीतमय भगवद कथा का रसपान कराया। कथावाचक ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा लोगों को कल्याण का मार्ग दिखाती है।
भागवत कथा में समुद्र मंथन, गजेंद्र मोक्ष, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म आदि कथाओं का वर्णन किया गया। भागवत कथा में भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है।