अलीगढ़। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा को प्रधानमंत्री के आगमन के दिन नज़रबंद करें हुए तीसरे दिवस आवास पर मौजूद दरोगा सत्यवीर सिंह के फोन से बात एस ओ क्वार्सी से कराई गई एस ओ क्वार्सी ने कहा कि दरोगा के साथ थाने आ जा जिसके बाद किसान नेता जितेंद्र शर्मा ने कप्तान अलीगढ़ को फोन पर एस ओ से हुई वार्ता से अवगत कराया जिस पर कप्तान अलीगढ़ ने आश्वासन दिया कि वह घर पर रहें और एस ओ क्वार्सी से कहते है जिसके बाद जितेंद्र शर्मा पूजा करने बैठ गये पूजा करते समय घर पर मौजूद। दरोगा सत्यवीर सिंह ने कहा कि एस ओ से फोन पर बात करों जब जितेंद्र शर्मा ने फ़ोन पर बात कर बताया कि कप्तान साहब ने कहा है कि अपने आवास पर रहे तो भड़क कर दरोगा सत्यवीर सिंह के फ़ोन पर कहा कि कप्तान तो बैठे बैठे अपनी हुकूमत समझ रहे हैं और अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कहा कि फर्ज़ी मनगढ़ंत मुकदमे में फंसा दिया तो सब किसान नेता गिरी घुस जायेंगी एस ओ क्वार्सी ने जबरिया किसान नेता जितेंद्र शर्मा को थाने उठवा कर हवालात में डाल दिया सूचना पर किसानों द्वारा गांव गांव से काले झंडे दिखाए गए और भाजपा के दबाव में पद दुरूपयोग करते एस ओ क्वार्सी पर तत्काल कार्यवाही मांग की गई। उक्त क्रम किसानों की आवाज दबाऐ जाने जैसा है।