ट्रेलर और कार की ज़बरदस्त भिड़ंत
खाटू श्यामजी के दर्शन को जा रहे लखनऊ के एक परिवार की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इसमें मासूम समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। ये लोग दौसा की ओर से खाटू श्याम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई।
राजधानी लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ। कार सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन को जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास उनकी कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल है।