रातभर एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना प्रभारी निशामंक त्यागी फील्ड में रहे सक्रिय
आगरा। थाना सैयां में एसीपी सुकन्या शर्मा ने खनन माफिया के खिलाफ शुक्रवार को रातभर सघन अभियान चलाया, उनके साथ थाना प्रभारी निशामंक त्यागी सहित थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों पर कड़ी कार्यवाई की। एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में थाना सैया क्षेत्र में चला बड़ा ऑपरेशन।
डीएम-सीपी की संयुक्त बैठक के बाद प्रशासन हरकत में आये, एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना प्रभारी निशामंक त्यागी ने खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाई कर रात भर सघन अभियान चलाया, जिसके तहत अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में थाना सैया क्षेत्र में चला बड़ा ऑपरेशन।
डीएम-सीपी के निर्देशों पर एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में अवैध खनन में 4 ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग में डंपर, 102 वाहनों के चालान व 10 वाहन इंटरस्टेट परमिट होने के बावजूद वजन सीमा से अधिक माल मिलने पर जब्त किये। रातभर एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना प्रभारी निशामंक त्यागी फील्ड में रहे सक्रिय। प्रत्येक चेकपोस्ट पर निगरानी टीम तैनात की गयी है जो संदिग्ध वाहनों की जांच, नियमों की अनदेखी करने वालों पर तुरंत कार्यवाई करेगी। अभी हाल में हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई और खनन से लेकर परिवहन तक हर स्तर की जांच शुरू करने की जिम्मेदारी तय की।
एसीपी सुकन्या शर्मा बोलीं—अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा, बिना अनुमति खनन करने वालों पर मुकदमे दर्ज होंगे। एसीपी सुकन्या शर्मा ठंडी रात होने के बावजूद पूरी रात मैदान में नाकाबंदी पॉइंटस पर खनन माफियाओं के खिलाफ खड़ी रही। रात के सन्नाटे में भी गूंजा पुलिसिंग का असर, एसीपी सुकन्या ने दिखाया, ड्यूटी पहले, मौसम बाद में।स्थानीय लोगों ने कहा, प्रशासन की ये सख्ती काबिल-ए-तारीफ, उम्मीद है ये मुहिम लंबे समय तक जारी रहेगी।
डीएम-सीपी के आदेश पर चला यह अभियान दिखाता है प्रशासन की गंभीरता और खाकी की निष्ठा का उदाहरण।





