किरावली । सोमवार को किरावली के पुरामना स्थित नेमीचंद एजुकेशन एकेडमी में नर्सरी से कक्षा 2 के बच्चों के तार्किक एवं संज्ञानात्मक कौशल को विकसित करने हेतु गणित विषय संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया।गतिविधि आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य गणित विषय का मानसिक विकास के साथ साथ चिंतन करने, तर्क करने, अनुमान लगाने, प्रयोग करने और प्रश्न करने की क्षमता में भी विकास करना था।विद्यालय के प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने बताया गणित हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है, गणित सीखना और इसकी अवधारणाओं को समझना हमें अपने वित्त, समय और दैनिक गतिविधियों को अधिक कुशलता से प्रबंधित करने में मदद कर सकता है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीकांत शर्मा, पूजा ,हेमलता,मंजू, अंजली, पिंकी,ऋचा,नेहा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।