अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चमका खेरागढ़ और भरतपुर का सितारा

दिव्य नायक डॉक्यूमेंट्री मूवी की हुई स्क्रीनिंग फिल्म फेस्टिवल के आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने विवेक शर्मा को किया सम्मान

खेरागढ़। खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में विवेक शर्मा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री मूवी दिव्य नायक, की स्क्रीनिंग की गई, फिल्म निर्देशक विवेक शर्मा ने बताया कि आरके संस प्रोडक्शन वीवीआइपी के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री दिव्य नायक फिल्म का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो में 7 दिसंबर पाहिल वाटिका स्थित सत्यजीत राय सिनेमा में किया गया। उक्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट टीम पर आधारित है इस फिल्म का मकसद कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, इस फिल्म में दिखाया गया है की आपको चलने में भले ही दिक्कत हो, लेकिन हौसला दमदार हो तो मजबूरी लड़खड़ाती है। दिव्य नायक इच्छाशक्ति के ऐसे ही किरदार हैं और पैरों पर भले ही खड़े नहीं हो पाते हो, लेकिन व्हील चेयर पर

बैठकर क्रिकेट खेलते हैं जिंदगी का हर पन्ना पलटने के बाद एक बात साफ हो जाती है कि जिंदगी आसान नहीं है. समस्याओं की सूरत कहीं बड़ी है तो कहीं छोटी. तो जिनके हिस्से में आने वाला संघर्ष जरा पेचीदा है ये कहानी वैसे लोगों की है. हर पल जूझने

वाली ऐसी आबादी जो छोटी परेशानियों से परे है, इसलिए नहीं कि वो ऐसे हालातों का सामना नहीं करते, बल्कि इसलिए कि परेशानियों और मुश्किल हालातों के साथ जिंदगी की शुरूआत करते हैं. उनका अलग होना ही उनकी कठिनाई है पर वो इस

कठिनाई के सामने झुकते नहीं. वो उठते हैं और जूझते हैं, सामना करने से डरते नहीं हैं. ये कहानी है ऐसे लोगों की जो हमारे बीच होकर भी हमसे अलहदा हैं। निर्देशक, लेखक (चाणक्य, पृथ्वीराज) डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता मकरंद देशपांडे, अभिनेता अरूण बख्शी फ्रांस अभिनेत्री एरिन बोगों, मेजर जनरल श्री तेजपाल सिंह रावत ने फिल्म को सराहना दिया और साथ ही पोस्टर का विमोचन इन सभी के द्वारा किया गया इस फिल्म की लेखक सुनील सोन्हिया ने किया है फिल्म का पोस्टर और ग्राफिक्स डिजाइन धीरज खंडेलवाल ने किया कैमरा असिस्टेंट दिवाकर कुमार, बोइस ओवर अमित वाधवा एडिटिंग विवेक शर्मा, मुरलीधर कुमार, शिवांक रंजन ने तकनीकी सहायक का काम किया है। इस फिल्म को आगामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया है। शहजाद अली, राजा बाबू शर्मा ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *