किसानों के हंगामे के बाद…… गुरुवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में कराया गया डीएपी का वितरण

मिर्जापुर। साधन सहकारी समिति में बुधवार को खाद न मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद रात में यहां स्टॉक पहुंचाया गया। गुरुवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया।
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में बृहस्पतिवार को सुबह से ही खाद का वितरण शुरू कर दिया गया। खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी।

बुधवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया। किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया गया जिसके बाद देर रात को ही खाद का स्टाक साधन सहकारी समिति पर पहुंच गया और सुबह नौ बजे से वितरण भी शुरू कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में किसानों की लाइन लगाकर उनको खाद वितरण किया गया। अब कहा जा रहा है कि मदनापुर क्षेत्र की सहकारी समिति लश्करपुर और बरी खास समिति पर शाम तक खाद उपलब्ध करा दी जायगी। सेहरामऊ दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति पर भी एनपीके तथा यूरिया खाद वितरित हुई। इस दौरान प्रति किसान को दो-दो बोरी खाद दी गई।

तीन दिन से जलालाबाद क्षेत्र की किसी भी सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नहीं है।जिससे किसान बहुत परेशान हैं। खाद न होने से कम जोत वाले छोटे किसान ज्यादा जूझ रहे हैं। इसी कारण गेहूं की बोआई भी पिछड़ रही है। अभी तक ब्लॉक क्षेत्र की सभी दस समितियों के माध्यम से लगभग 11,500 बोरी डीएपी और 6000 बोरी एनपीके का वितरण हो चुका है। इसके बावजूद कई किसान खाद के लिए भटक रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *