---Advertisement---

कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी में हुई किसान चौपाल

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---
  • सीडीओ ने किसानों की समस्या का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

आगरा। कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी पर बुधवार को किसान चौपाल आयोजित की गई। जिसमे सीडीओ ने किसानों की समस्याओ गम्भीरता के साथ सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा सभी किसानों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना। इसके साथ ही उन्होंने समस्या को सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को नोट कराते हुए तत्काल समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए ।

चौपाल में धर्मेन्द्र सिंह (विषय वस्तु विशेषज्ञ) ने कृषि विज्ञान केन्द्र बिचपुरी ने मुर्गी पालन में कक्कड़ नाथ प्रजाति के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। ऋषि कुमार (सदस्य कृषक समृद्धि योजना ) ने किसानों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण मिलने एवं जैविक खेती के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---Advertisement---

Leave a Comment