शहीद अंशुमन की पत्नी के बारे में ये बातें जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान शहीद अंशुमन सिंह के पिता के आरोप लगाने के बाद स्वाति सिंह ने भी खोला रहस्य स्वाति सिंह की सच्चाई जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान
इन दीनौ शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का नाम खूबसूरखीयों में है उनकी पत्नी स्मृति को कई तरह से घेरा जा रहा है यूपी के देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था उनका यह सम्मान लेने उनके पत्नी आई थी इसकी एक फोटो सामने आई तस्वीर पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन मोड में आया है चलिए आपको बताते हैं कौन है शाहिद की पत्नी स्मृति सिंह स्मृति सिंह अंशुमन शाहिद की विधवा पत्नी है स्मृति सिंग फिलहाल अपने शाहिद पति के माता-पिता के साथ इसी घर में रहती हैं स्मृति सिंह ने इंजीनियरिंग मैं डिग्री ली है स्मृति ने एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ने बताया कि वो और अंशुमन कॉलेज के पहले दिन मिले थे उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा ड्रैमेटिक नहीं बनूंगी लेकिन यह पहली नजर का प्यार था एक महीने बाद अंशुमन का सिलेक्शन सब शस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय एफएमसी में हो गया था बात करें दोनों की लव स्टोरी की तो सिर्फ स्मृति ने बताया कि पहली नजर में प्यार हो गया था इसलिए हम 8 सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे कुछ समय बाद हमने शादी करने का फैसला किया किया और फरवरी 2023 में हमने शादी की और शादी के ठीक 2 महीने बाद अंशुमन की पोस्टिंग सियाचिन में हो गई थी जिसमें 19 जुलाई को लोगों को भीषण आग में बचाते हुए अंशुमन शहीद हो गए थे के बाद उन्होंने बेहद दुखद मन से स्मृति ने बताया कि अंशुमन ने बताया की उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले उन्हों ने बात की थी स्मृति ने कहा कि आने वाले 50 साल बाद हमारा जीवन कैसा होगा इस बारे में हमने बात की हमारे बच्चे होंगे हमारा अपना घर होगा और काफी कुछ होगा लेकिन अगले ही दिन सुबह जैसे ही मैं उठी तो मुझे फोन आया कि वह अब नहीं रहे वह और उनके परिवार आज भी इस सदमे से आज भी नहीं उभर पाया है उन्होंने कहा की खबर मिलने के बाद 7 से 8 घंटे तक हम समझ ही नहीं पाए कि हमारे साथ क्या हो गया हमें सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा भी कुछ हुआ था आज भी मैं ही समझने की कोशिश कर रही हूं कि शायद यह सच नहीं अब कीर्ति चक्र लेते समय भी मैं अपने आप को समझने की कोशिश कर रही हूं सियाचिन में शहीद होने वाले कप्तान अंशुमान सिंह के माता-पिता ने बेटे के जाने के बाद हो रही परेशानियों के बारे में बताया है उन्होंने बताया है कि किस तरह से उनकी बहुत स्मृति सिंह कीर्ति चक्र समेत सभी पैसा लेकर घर से चली गई शाहिद के माता-पिता ने अपना दर्द बयां किया जाने क्या बोले शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के माता पिता
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today .