जानें कौन है निर्मला की वो स्पेशल टीम जिसने बनाया बजट

मोदी का है इस टीम से खास कनेक्शन, इस बार जनता की बल्ले बल्ले, बजट पेश करने से पहले निर्मला ने स्पेशल टीम के साथ खिंचवाया था फोटो

सद में आज आम बजट 2024 पेश किया गया. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय से निकली तो इससे पहले वित्त मंत्री का बजट बनाने वाली टीम के साथ फोटो सेशन हुआ।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन गईं. सुबह 10 बजे वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री ने बजट के साथ संसद में एंट्री ली. फिर 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण सदन में बजट पेश किया. फिर उनका भाषण हुआ। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है इसलिए देश के हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें है..
बजट बनाने की प्रक्रिया आम तौर पर बजट पेश किए जाने से छह महीने पहले शुरू हो जाती है, लेकिन दस्तावेज़ के संकलन और इसको पब्लिश करने की प्रक्रिया हलवा समारोह से शुरू होती है. दरअसल यह वह अवधि होती है जब बजट बनाने के लिए जिम्मेदार टीम खुद को नॉर्थ ब्लॉक के अंदर ही रहती है. इस अवधि के दौरान, टीम को बाहरी दुनिया से, यहां तक कि अपने परिवारों से भी, बहुत सीमित संवाद करने की इजाजत होती है. वित्त मंत्री संसद में भाषण के साथ केंद्रीय बजट पेश करते हैं, बजट बनाने में कई भरोसेमंद और उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक टीम होती है. यहां आपको बताते हैं इस बार का बजट बनाने में किन-किन लोगों की खास भूमिका रही है.
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन वित्त मंत्रालय का हिस्सा बनने से पहले पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. माना जाता है कि वह पीएम मोदी के बहुत करीबी हैं. इस बार बजट बनाने में उन्होंने भी खास भूमिका निभाई हैं.

अरविंद श्रीवास्तव

कर्नाटक के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव पीएमओ में वित्त और अर्थव्यवस्था अधिकारी हैं. वह वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के कामकाज को देखते हैं. जो कि इस बार का बजट बनाने वाली टीम में शामिल हैं.

हरि रंजन राव

1994 बैच के आईएएस अधिकारी राव पीएमओ के प्रौद्योगिकी और शासन अनुभागों के कामकाज देखते हैं. इससे पहले वे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने दूरसंचार विभाग में भी काम किया है. इस बजट को बनाने में उन्होंने भी अपना योगदान दिया है.

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव सरकार के सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों का कामकाज देखने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं. ऐसे में इस बार के बजट में उनका भी खास योगदान रहा है.

पुण्य सलिला श्रीवास्तव

1993 बैच की आईएएस अधिकारी, जो कि सरकार के सामाजिक और कल्याण अनुभागों का कामकाज देखती हैं. पीएमओ में शामिल होने से पहले उन्होंने गृह मंत्रालय में काम किया है. वहीं टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंथा नागेश्वरन, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव अतीश चंद्रा शामिल भी मुख्य तौर पर शामिल हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *