फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में ठंड शुरू होते ही चोरों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। फिरोजाबाद चौराहे पर स्थित दो दुकानों की पीछे से दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया। सुबह घटना का पता लगने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जिला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला मौहम्मद गंज निवासी कासिम पुत्र कलीम की कस्बा फतेहाबाद के फिरोजाबाद चौराहे पर मामू खराद नाम से दुकान है। दुकान के मालिक कासिम ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे पड़ोसी दुकानदार ने सूचना दी कि दुकान की पीछे दीवार कटी हुई है।जानकारी पर दुकान पर पहुँचे तो दुकान का सटकर खोलकर देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ है और पीछे की दीवार कटी हुई थी। गल्ले में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद व दुकान में रखे तांबे के तार चोरी कर लिए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर चेहरा ढक लिया और कैमरे की दिशा बदल दी, हालांकि घटना फुटेज में कैद हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पूठपुरा फतेहाबाद निवासी पूर्व प्रधान महेश चंद्र की वर्मा समरसेबल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान में भी चोरों ने इसी तरह पीछे से दीवार काटकर घुस गए और चोरो के द्वारा दुकान से दो समरसेबल, जनरेटर का ऑल्टीनेटर और करीब 22 किलो तांबे का तार चोरी कर ले गए। वही पीड़ित के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। दोनों दुकानदारों ने मामले की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आसपास के कैमरे खंगाले में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीम में लगाई गई है।





