गरिमा का उल्लंघन कर जब लाल किले पर हेकड़ी दिखा रहे थे राहुल तब बच्चों की तरह सबसे लास्ट वाली चेयर पर खदेड़ कर बैठाए
खुद को पीएम समझ जब लालकिले के उस हिस्से में जा पहुंचे राहुल जहां सिर्फ पीएम जा सकते, तब खड़ा हुआ बखेड़ा
बच्चों को जिस तरह गलती करने पर सबसे लास्ट वाली बैंच पर बिठाया जाता, कुछ ऐसा ही राहुल के साथ हुआ
राहुल गांधी कब पप्पू बन जाएं किसी को पता नहीं रहता। जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ था तब राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनको तत्काल बच्चों जैसी सजा मिली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले पर आयोजित समारोह में राहुल गांधी को पीछे वाली चेयर पर बैठे हुए थे आपने देख ही लिया होगा। कांग्रेस इस बात को लेकर भले ही नौटंकी कर रही ही लेकिन इसकी वजह बड़ी ही चौकाने वाली है। राहुल गांधी को यूं ही क्लास के बच्चों की तरह खदेड़ कर पीछे नहीं बैठाया गया बल्कि उन्होंने सार्वजनिक स्थल पर एक ऐसी गलती की थी कि सिक्योरिटी को मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। हम आपको लाल किले पर राहुल गांधी द्वारा की गई उस हरकत के बारे में तो बताएंगे ही जिसके चलते उन्हें खदेड़ कर पीछे बिठा दिया गया। लेकिन उससे पहले आप हमें बता दीजिए कि क्या आप राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनने के योग्य मानते हैं। अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो हुआ उसको लेकर विपक्ष हल्ला मचाए हुए है। देश के PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अवसर पर 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया। बता दें कि इस समारोह में केंद्रीय सरकार के मंत्री, लोकसभा में प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।साथ ही इस समारोह में पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम को भी निमंत्रण दिया गया था।
समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीट को लेकर बवाल मच गया। दरअसल,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीछे की लाइन में बिठाया गया था, जिसपर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि “रक्षा मंत्रालय इतना खराब व्यवहार क्यों कर रहा है। राहुल गांधी को चौथी चौथी पक्ति में बैठाया गया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष का पद किसी भी केंद्रीय मंत्री से बड़ा होता है। लोकसभा में वह PM के बाद आते हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी आप राष्ट्रीय समारोह को राजनीति करने की इजाजत कैसे दे सकते हैं। आपसे इस प्रकार की उम्मीद नहीं थी। राहुल गांधी को चौथी लाइन में बैठाने पर रक्षा मंत्रालय ने अपनी सफाई भी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने सफाई में बताया कि आगे की पक्ति हॉकी खिलाड़ियों के लिए चयनित की गई थी, जिसकी वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीछे की लाइन में बैठना पड़ा। आपको बता दें कि राहुल गांधी के पीछे दो और पक्ति थी, जिसपर कुछ गेस्ट बैठे थे। इसके अलावा जो दूसरा सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है वो ये है कि जब राहुल गांधी सफेद कुर्ता पाजामा पहनकर आए थे तो बड़ी ही हेकड़ी दिखा रहे थे। वो सिक्योरिटी के मना करने के वाबजूद लाल किले के रेड कारपेट वाले उस हिस्से में चले गए जहां पर जाना allow नहीं था जिसके चलते सिक्योरिटी ने उन्हें उनकी सही पोजिशन याद दिलाते हुए पीछे वाली कुर्सी पर बिठा दिया। सिक्योरिटी द्वारा राहुल के साथ किए गए इस व्यवहार के बारे में आपका क्या कहना है एक बार अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ब्यूरो रिपोर्ट Tnf Today