फतेहाबाद। शनिवार को लेखपालों ने तहसील में दिया धरना, उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन ।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसील फतेहाबाद के लेखपालों के द्वारा तहसील कार्यालय फतेहाबाद पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लेखपालों ने उपजिलाधिकारी फतेहाबाद को ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायव तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता को 100 से बढ़कर 1000 करना, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता मोटरसाइकिल भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता 100 से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए करने की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किलोमीटर दूर भय एवं तनाव के मध्य नौकरी करते हैं। अतः अंतर मंडलीय स्थानांतरण हेतु निर्गत शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसार मंडली स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन परिषद से मांग लिया है किंतु स्थानांतरण सूची आज तक जारी नहीं की गई है। जबकि अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों के स्थानांतरण हो चुके हैं। ऐसी 8 आठ सूत्री मांगों को लेकर लेखपालों के द्वारा उप जिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर रामनरेश त्यागी, सूरजपाल, रवि गोस्वामी, दीपक मौर्य, नरगिस, ध्यानेंद्र सिंह तोमर, अलका यादव, तनु गुप्ता, मोनू बघेल, दिनेश गोला, अनिल यादव, सचिन, मोहित, राधाकृष्ण, हरिओम बघेल आदि समस्त लेखपाल उपस्थित थे।





