---Advertisement---

पट्टेदारों को अब तक नहीं मिला कब्जा, तहसील पर लापरवाही के आरोप

Published On: November 16, 2025
---Advertisement---
  • डीएम को ज्ञापन देकर शुरू किया धरना

किरावली। गांव सीकरी चार हिस्सा के 20 ग्रामीणों को विगत वर्ष 2016 में आवासीय पट्टे आवंटित हुए थे, जिनमें से केवल आठ लोगों को ही कब्जा मिल सका है। शेष 12 पट्टेदार—जमील खान, हनीफ, फिरोज, रफीक, प्रवीन बेगम, दिब्बो, दीपेंद्र सहित अन्य लोग आज तक राजस्व विभाग की ढिलाई के चलते आवंटित भूमि पर कब्जा नहीं पा सके। वर्ष 2018 में पट्टों को निरस्त कराने के लिए दायर आपत्ति को एडीएम प्रशासन ने 2019 में खारिज कर पट्टेदारों के पक्ष में फैसला भी दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद तहसील प्रशासन कब्जा दिलाने में नाकाम रहा। इससे पट्टेदार वर्षों से कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पीड़ित ग्रामीणों ने 13 नवंबर से डीएम अरविंद मल्लप्पा को ज्ञापन देकर सदर तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया है।

आंदोलन के चौथे दिन तहसीलदार दीपांकर, लेखपाल धीरेन्द्र परिहार, युवराज सिंह और अभिनव शर्मा धरना स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम किरावली नीलम तिवारी ने नायब तहसीलदार चर्चिता गौतम सहित टीम गठित कर दी है और बुधवार को राजस्व टीम व पुलिस बल मौके पर जाकर सभी पट्टेदारों को कब्जा दिलाया जाएगा। तहसीलदार किरावली ने धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन चौधरी दिलीप सिंह ने साफ कहा—कब्जा मिलने के बाद ही धरना खत्म होगा।

---Advertisement---

Leave a Comment