450KM की लंबी रेंज वाली Mahindra XUV 3XO EV कार फ्यूचरिस्टिक Look में हुई launch, जानें कीमत

आज के समय में electric four vehicle car की डिमांड तेजी से बढती जा रही है. ऐसे में 450KM की लंबी रेंज वाली Mahindra XUV 3XO EV कार फ्यूचरिस्टिक Look में लांच करने जा रही जिसके साथ बैटरी को जल्दी चारग करने के लिए फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा. इस EV car को इस तरह डिजाईन किया है जो लोगो के बजट में फिट हो जाए. इसमें आपको ने स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेगे. जो लोग कम बजट में EV कार लेना चाहते है उनके लिए महिंद्रा ने XUV 3XO EV कार फ्यूचरिस्टिक Look में पेश की है. तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

450KM की लंबी रेंज वाली Mahindra XUV 3XO EV कार फ्यूचरिस्टिक Look में हुई launch, जानें कीमत

Mahindra XUV 3XO EV कार के फीचर्स

इस car को फ्यूचरिस्टिक डिजाईन दिया गया है जो देखने में दमदार और जबरदस्त लगती है. Mahindra XUV 3XO EV कार के फीचर्स की बात करें तो लग्जरी इंटीरियर के साथTouch Screen Intelligent System, Apple Car Play and Android Auto Connectivity, Automatic Climate Control, Anti Lock Braking System, Electronic Stability Control, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, मल्टीप्ल एयरबैग जैसे सुपर फीचर्स देखने को मिलेगे.

Mahindra XUV 3XO EV कार की मोटर और बैटरी

महिंद्रा EV कार में दमदार मोटर और जबरदस्त बैटरी का उपयोग किया गया है. जो एक बार चार्ज होने पर आप लम्बी दुरी तय कर सकते है.दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा. Mahindra XUV 3XO EV कार की बैटरी की बात करें तो इसमें 35 kWh की क्षमता वाली lithium ion battery pack दिया गया है.

Mahindra XUV 3XO EV कार परफॉर्मेंस

इसके परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसकी मोटर जबरदस्त speed निकालती है. इसके आपको 500 से 600 Km तक की रेंज मिल सकती है. पर कम्पनी का दावा है एक बार full चार्ज के साथ कम से कम 450km तक की दुरी तय कर पायेगे. इसके चार्जर को ऐसे डिजाईन किया गया है जिससे कम बिजली पर जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

40KM माइलेज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार जल्द होगी launch

Mahindra XUV 3XO EV कार कीमत

Mahindra XUV 3XO EV कार की कीमत की बात करें तो यह car मार्केट में लगभग 11 लाख बताई जा रही। 450KM की लंबी रेंज वाली Mahindra XUV 3XO EV कार फ्यूचरिस्टिक Look में हुई launch

Leave a Comment