आगरा। पुलिस कमिश्नर आगरा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 नवंबर को थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बोदला बिचपुरी रोड स्थित वासन फैक्ट्री के पास सड़क किनारे एक युवक अवैध असलहे के साथ मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और अभियुक्त शिवम पटेल उर्फ कपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ। अवैध असलहे की बरामदगी के आधार पर थाना जगदीशपुरा में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम पटेल उर्फ कपाल, पुत्र स्वर्गीय राजू, निवासी आवास विकास, सतनाम नगर, थाना जगदीशपुरा, आगरा के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में:
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,उप निरीक्षक योगेश कुमार,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार,उप निरीक्षक अमरनाथ,कांस्टेबल संदीप राठी,कांस्टेबल प्रेम चौधरी
थाना जगदीशपुरा, शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।





