आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने तेज-तर्रार कार्रवाई करते हुए मारपीट और अवैध हथियारों के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए। पुलिस की सतर्कता से एक गंभीर घटना का खुलासा हुआ है।
घटना का विवरण
09 दिसंबर 25 को वादी द्वारा थाना सिकंदरा पर सूचना दी गई कि 08 दिसंबर की रात वह अपने बेटे के साथ घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान पड़ोस के युवक असरार उर्फ इकरार ने बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर इकरार गुस्से में घर से अवैध तमंचा लेकर आया और वादी पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली वादी को छूकर निकल गई और जान बच गई। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें इकरार और उसके साथी ने वादी के बेटे असलम को भी निशाना बनाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एफआईआर दर्ज
घटना के आधार पर मुकदमा संख्या 791/25 धारा 351(2)/109(1)/352 आईपीसी व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना सिकंदरा पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए मुख्य आरोपी मुकीम उर्फ लूसी और उसके साथी इकरार को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
01 अवैध तमंचा .315 बोर
01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में मुकीम उर्फ लूसी ने बताया कि उसने अपने दोस्त इकरार के कहने पर झगड़े के दौरान फायरिंग की। आरोपी ने स्वीकार किया कि जिसने फायरिंग की वह तमंचा न तो लाइसेंसी था और न ही कानूनी। दोनों आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले में रंजिश के चलते वादी को सबक सिखाने के उद्देश्य से यह हमला किया गया था।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
मुकीम उर्फ लूसी मुकदमा संख्या 791/2025 में वांछित
इकरार पूर्व में मुकदमा संख्या 234/2012 धारा 308/323/504/506 में अभियुक्त
बरामदगी के आधार पर दोनों पर आर्म्स एक्ट की धाराएँ भी बढ़ा दी गई हैं।
पुलिस टीम का योगदान
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थाना सिकंदरा, उप निरीक्षक नीलम शर्मा,उप निरीक्षक अंकित तोमर उप निरीक्षक दीपक कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।





