---Advertisement---

नगला डीम में बड़ी कार्रवाई — ACP सैंया की अगुवाई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दो पीड़िताएं मुक्त

Published On: December 6, 2025
---Advertisement---

आगरा। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान सैंया एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने THE TAJ PAYING GUEST HOUSE & DORMETRY पर छापा मारकर एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा किया। दबिश के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि नाबालिग सहित दो पीड़िताओं को सुरक्षित मुक्त कराया।

एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और थाना एकता की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि नगला डीम, धांधूपुरा क्षेत्र में स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में लंबे समय से अवैध देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई की। दबिश पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया।

बरामदगी
छापे के दौरान पुलिस को मौके से ₹44,800 नकद, 3 मोबाइल फोन, ग्राहकों व लेन-देन का रजिस्टर, कंडोम, शराब की खाली बोतलें और संदिग्ध सामान, कमरे का रिकॉर्ड, ट्रांजैक्शन एंट्री व महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जो इस अवैध कारोबार के संगठित रूप से संचालित होने की पुष्टि करते हैं।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब तीन महीने से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। लड़कियों को शहर से बाहर के इलाकों से बुलाया जाता था।मोबाइल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया जाता था। कमाई का बड़ा हिस्सा मुख्य संचालक के पास जाता था। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई अवैध धंधे का पूरा नेटवर्क उजागर करने के लिए पुलिस ने मोबाइल डेटा, रजिस्टर की एंट्री,कॉल डिटेल,संदिग्ध नंबरों की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/5/6/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई का असर
एसीपी सुकन्या शर्मा की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इलाके में संचालित इस अवैध गतिविधि पर नकेल कसी गई है। पुलिस टीम की सतर्कता व समन्वय से एक संगठित अपराध का अड्डा ध्वस्त हुआ, जिससे स्थानीय क्षेत्र में राहत की भावना है।

पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का सफाया किया जाएगा।

---Advertisement---

Leave a Comment