---Advertisement---

एत्मादपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई लूटपाट की वारदात का 4 अभियुक्तों संग पर्दाफाश, एक बदमाश मुठभेड़ में घायल

Published On: November 19, 2025
---Advertisement---

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में 13 नवंबर 2025 को युवक को झांसा देकर कार में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। एत्मादपुर पुलिस की संयुक्त टीमों ने 19 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त वसीम के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य तीन अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी
01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस (.315 बोर), ₹7600 नगद (लूट की रकम), 02 एटीएम कार्ड (पीड़ित के), 04 मोबाइल फोन

घटना में प्रयुक्त i20 कार
अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी तथा आगे की विधिक कार्यवाही के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त, एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई तेजी से प्रगति पर है।

---Advertisement---

Leave a Comment