---Advertisement---

नकली दवा कांड में “हे माँ मेडिको” संचालक को बड़ी राहत

Published On: November 19, 2025
---Advertisement---

आगरा। बहुचर्चित नकली दवा प्रकरण में ‘हे माँ मेडिको’ के संचालक हिमांशु अग्रवाल को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली, जबकि इससे पहले स्थानीय अदालत ने जमानत खारिज कर दी थी। जानकारी के अनुसार, हिमांशु अग्रवाल समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला तब सामने आया जब एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 बोरे नकली दवाएं बरामद की थीं। छापेमारी के दौरान पकड़े गए टेम्पो चालक से पूछताछ में इस पूरे रैकेट का खुलासा हुआ था। गंभीर आरोपों के चलते स्थानीय अदालत ने जमानत को नामंजूर कर दिया था। लेकिन हाईकोर्ट ने केस डायरी और तर्कों पर विचार करते हुए हिमांशु अग्रवाल को जमानत मंजूर कर दी। इस फैसले के बाद मामले में एक नई कानूनी दिशा तय हो सकती है।

---Advertisement---

Leave a Comment