---Advertisement---

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल: सैय्यद अली अब्बास बने डीसीपी सिटी, सोनम कुमार को ट्रैफिक का जिम्मा

Published On: October 26, 2025
---Advertisement---
  • डीसीपी पूर्वी के पद से सैय्यद अली अब्बास को प्रमोशन, अभिषेक अग्रवाल डीसीपी पूर्वी की कमान संभालेंगे

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल के तहत आगरा पुलिस कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सैय्यद अली अब्बास को डीसीपी पूर्वी के पद से हटाकर डीसीपी सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही, डीसीपी सिटी सोनम कुमार को डीसीपी ट्रैफिक का चार्ज दिया गया है। वहीं, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल को डीसीपी पूर्वी का पद सौंपा गया है। यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से किया गया है।

सैय्यद अली अब्बास, जो लंबे समय से आगरा पुलिस कमिश्नरेट में सक्रिय हैं, अब शहर के मुख्य इलाकों की कानून-व्यवस्था संभालेंगे। सोनम कुमार की ट्रैफिक विभाग में तैनाती से शहर की सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभिषेक अग्रवाल पूर्वी क्षेत्र की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment