---Advertisement---

मलपुरा पुलिस ने गांजा तस्करी का किया खुलासा

Published On: December 10, 2025
---Advertisement---
  • आरोपी गिरफ्तार, 229 ग्राम गांजा बरामद

मलपुरा। थाना मलपुरा पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के दिशा-निर्देश और थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि बल्हेरा रोड स्थित नई कॉलोनी के पास दो व्यक्ति गांजा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और खलील उर्फ रफीक पुत्र बाबू खान, निवासी गली नंबर-5, बरवाली गली, नरीपुरा, थाना शाहगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 229 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी कुणाल निवासी बसई, थाना ताजगंज, आगरा फरार है, जो गांजे की सप्लाई कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत थाना मलपुरा पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

---Advertisement---

Leave a Comment